गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के रोपा गांव की एक महिला शुक्रवार को गांव की अन्य महिलाओं के साथ मवेशियों के लिए चारापत्ति लेने गांव के पास के जंगल में गई थी। जहां झाड़ियों में घात लगाये भालू ने महिला पर हमला कर दिया। महिला अपने को बचाने के लिए भागी तो उसका पैर फिसल गया और वह चट्टान से नीचे खाई में जा गिरी जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व विभाग और वन विभाग को दी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रोपा गांव निवासी 56 वर्षीय उर्मिला देवी पत्नी स्व. लखन सिंह गांव के निकट के ही जंगल में मवेशियों को चारापत्ति लेने गई थी कि इसी बीच झाड़ियों के बीच से घात लगाये भालू ने महिला पर हमला बोल दिया। महिला अपने बचाव के लिए दूसरी ओर भागी तो इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह खाई में जा गिरी जिससे उसकी मौत हो गई। अन्य महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। जिस पर ग्रामीणों ने महिला के शव को खाई से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व पुलिस और वन विभाग को दी है।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्डस स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या “उद्गम” का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ
जिला कांग्रेस ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्य तिथि पर उनके दिए गए योगदान को किया याद
भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए लगाया गया कैंप