लैंसडाउन । अभ्युदय परिवार ने शनिवार को सरस्वती निवास में होली की बैठक का आयोजन किया जिसमें गढ़वाली, कुमाऊनी होली के गीत महिलाओं ने प्रस्तुत किए । होली की बैठक में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने भी लोकगीत, लोकनृत्य प्रस्तुत किए । सभी वर्ग की महिलाओं ने गुलाल लगा कर गले मिलकर महिलाओं को होली की शुभकामनाएं दी । संयोजक भावना वर्मा ने कहा कि होली मिलन समारोह में सभी वर्ग की महिलाओं ने एकत्र होकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि होली भाई चारे का पर्व है इस प्रकार के आयोजन से भाई चारा बढ़ता है । इस अवसर पर पुष्पा वर्मा, राजेश्वरी नेगी, रेखा, ज्योति आदि लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
नगर पालिका परिषद रामनगर की अनोखी पहल बनी देश के लिए मिसाल, किचन वेस्ट से गौ माताओं का पोषण …………
हाईकोर्ट की सख्ती : देहरादून नगर निगम में होर्डिंग-यूनिपोल घोटाले की होगी जांच, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर की याचिका पर राज्य सरकार से मांगा जवाब
लोक निर्माण विभाग ने मानसून में लगाई कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक, अधिकारियों को क्षेत्र में रहना अनिवार्य