कोटद्वार । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के लालपानी क्षेत्र में मां शक्ति फाउंडेशन द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र में पहुंचकर लायंस क्लब कोटद्वार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया ।ऋतु खण्डूडी भूषण ने नेगी परिवार द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि छोटी सी उम्र में ही संचालक रजत नेगी बहुत सुंदर कार्य कर रहे हैं। वह कई लोगों को देश के विभिन्न स्थानों से यहां लाकर उन्हें नशे से दूर करके ठीक कर दुबारा जीवन जीने का सही रास्ता दिखा रहे हैं।
नशा मुक्ति केंद्र के वातावरण और सुविधाओं को देख कर ऋतु खण्डूडी ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने अपने संबोधन में समाज को नशे से दूर रहने का आग्रह किया और साथ ही अपने आस पास के लोग जो नशे के आदि है उनके प्रति अपराधियों वाला व्यवहार ना करते हुए उन्हें इस बीमारी से कैसे निकाला जाए उस दिशा में कार्य करने को कहा। ऋतु खण्डूडी ने नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कर रहे डॉक्टर्स का भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ अनिल मोहन, डॉ आयुष सुंदरियाल, विपिन अग्रवाल, रविन्द्र नेगी, परिवंदर गुसाईं, लक्ष्मण बिष्ट, संजीव थपलियाल, संगीता, प्रीति, सिमरन आदि लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप