18 November 2025

अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह का हुआ हरिद्वार स्थानांतरण, सूचना विभाग के कार्मिकों ने दी भावभीनी विदाई

रुद्रप्रयाग : जिला सूचना कार्यालय में अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी के पद पर तैनात रती लाल शाह का हरिद्वार स्थानांतरण हो गया है। इस अवसर पर सूचना विभाग के कार्मिकों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। साथ ही उनके व्यवहार की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। 10 जनवरी, 2022 को रती लाल शाह ने जनपद में बतौर अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। बागेश्वर से स्थानांतरण होकर आए शाह ने लगभग तीन साल तक जनपद में अपनी सेवाएं दी। उनके हरिद्वार स्थानांतरण होने पर जिला सूचना अधिकारी एवं अन्य कार्मिकों ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
 जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर ने कहा कि सेवाकाल में स्थानांतरण सामान्य प्रक्रिया होती है। वहीं अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह काफी भावुक दिखे। उन्होंने सूचना विभाग के कार्मिकों की सराहना करते हुए कहा कि समस्त कार्मिकों द्वारा उन्हें विभागीय कार्यों को संपादित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया जिसे वो हमेशा याद रखेंगे। सूचना विभाग में कार्यरत कार्मिकों ने उनके व्यवहार की सराहना की। इस अवसर पर सहायक लेखाकार नीतीश फरासी, डाटा एंट्री ऑपरेटर राकेश नौटियाल, सोशल मीडिया के विनय भट्ट, तकनीकी सहायक आनंद सिंह बिष्ट, दीपक गोस्वामी, भुवनेश नेगी मौजूद रहे।