उत्तरकाशी। मोरी तहसील के अंतर्गत ग्राम सटटा में 29 दिसंबर को हुई अग्निकांड की घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों पर राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया तथा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की।
प्रशासन द्वारा कुल 7 प्रभावित परिवारों को रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई, जिसमें गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा किट, सोलर लाइट, गमबूट, ट्रैक सूट, कंबल एवं बर्तन शामिल हैं। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया गया कि संकट की इस घड़ी में जिला प्रशासन पूरी तरह उनके साथ खड़ा है और किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा की कमी नहीं होने दी जाएगी।

More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में रही वैश्विक इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी दिवस की धूम
यूनाइटेड वे ऑफ़ दिल्ली एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ने बहादराबाद ब्लॉक में परियोजना नींव हैंडओवर समारोह किया आयोजित
सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण : SIT चीफ IG STF पहुंचे काठगोदाम, क्राइम सीन का किया निरीक्षण, सभी दस्तावेज एवं साक्ष्य संरक्षित करने के निर्देश