3 August 2025

उत्तराखंड : आचार संहिता समाप्त होते ही प्रशासनिक फेरबदल, IAS अधिकारियों के तबादले

देहरादून : पंचायत चुनाव की आचार संहिता समाप्त होते ही उत्तराखंड सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर त्वरित निर्णय लेते हुए चार आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे। प्रशासनिक सधे कदम के तहत, दीपक रामचन्द्र सेट (IAS-2022) को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी से हटाकर संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, राहुल आनंद (IAS-2022) को रानीखेत से स्थानांतरित कर संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून बनाया गया है।

1. दीपक रामचन्द्र सेट (IAS-2022) संयुक्त मजिस्ट्रेट, पौड़ी पौड़ी संयुक्त मजिस्ट्रेट, रुड़की

2. राहुल आनंद (IAS-2022) संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत रानीखेत संयुक्त मजिस्ट्रेट, देहरादून

3. गौरी प्रभात (IAS-2022) बाध्य प्रतीक्षा – संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत

4. दीक्षिता जोशी (IAS-2022) बाध्य प्रतीक्षा – संयुक्त मजिस्ट्रेट, पौड़ी

लंबे समय से बाध्य प्रतीक्षा की स्थिति में चल रही दो महिला अधिकारियों को भी कार्यभार सौंप दिया गया है। सुश्री गौरी प्रभात (IAS-2022) को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत के रूप में नियुक्त किया गया है जबकि सुश्री दीक्षिता जोशी (IAS-2022) को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी का कार्यभार सौंपा गया है।

शासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल प्रभाव से अपने-अपने नवागत पदभार ग्रहण करें और इसकी सूचना शीघ्र संबंधित विभाग को उपलब्ध कराएं।

You may have missed