भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के सत्य विहार इलाके में शुक्रवार सुबह एक नाइटक्लब में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि यह पड़ोस के एक फर्नीचर शोरूम तक पहुंच गई। घटनास्थल से उठते घने काले धुएं ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। हालांकि, फायरब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया और आसपास के अन्य भवनों तक आग नहीं फैल सकी। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, आग की शुरुआत इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट से हुई। भुवनेश्वर फायर सर्विसेज ने सात फायर टेंडर तैनात कर आग बुझाने का काम शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया गया। पुलिस और फायर अधिकारी जांच में जुटे हैं, जिसमें यह पुष्टि हो चुकी है कि शॉर्ट सर्किट ही मुख्य कारण था।
गोवा हादसे के बाद बढ़ी सतर्कता
यह घटना गोवा के आर्पोरा स्थित बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में 7 दिसंबर को हुई भयावह आग के महज कुछ दिनों बाद घटी है, जिसमें 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। गोवा हादसे में आग की शुरुआत क्लब के अंदर इस्तेमाल हुए इलेक्ट्रिकल फायरवर्क्स से हुई थी, जिसमें ज्यादातर स्टाफ और कुछ पर्यटक शिकार हुए। इस घटना के बाद ओडिशा फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज ने राज्यभर के सभी रेस्तरां, बार और 100 से अधिक सीट वाले प्रतिष्ठानों का व्यापक ऑडिट कराने का आदेश जारी किया था।
गोवा हादसे ने फायर सेफ्टी नियमों की पोल खोल दी थी, जहां क्लब में कई सुरक्षा उल्लंघन पाए गए थे। ओडिशा में भी अब फायर सेफ्टी क्लियरेंस के बिना चल रहे 80 से अधिक बार और पब्स पर नजर रखी जा रही है। अधिकारी इस घटना को भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए एक सबक मान रहे हैं।

More Stories
डीएम सविन बंसल ने राजमार्गों व सार्वजनिक स्थानों पर फैले कूड़े-कचरे की 07 दिन भीतर सफाई करवाकर न्यायालय में पक्ष प्रस्तुत करने के दिए निर्देश; अनुपालन न करने पर स्वत: दर्ज होगा आपराधिक मुकदमा; भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत 6 महीने का होगा कारावास
सितारगंज के ललित मोहन जोशी ने फिर से बढाया शहर का मान, इस बार दिल्ली में सम्मानित
ऋषिकेश की बेटियों ने चमकाया नाम, अस्मिता किक बॉक्सिंग लीग में शानदार प्रदर्शन; कोच अनुज गौड़ के मार्गदर्शन में छात्राओं ने हासिल किए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक