Jobs in uttarakhand 2022: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी के लिए बड़ा बदलाव किया जा रहा है। इसके तहत ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है, जिससे युवाओं को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। साथ ही नौकरी के अधिक मौके मिलेंगे और उपनल की तरह पूर्व सैनिक व उनके आश्रित होने की अनिवार्य शर्त की भी जरूरत नहीं रहेगी।
उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में पिछले दिनों सेवायोजन विभाग को आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद अब सेवायोजन आउटसोर्सिंग एजेंसी के लिए एनआईसी की मदद से वेबसाइट तैयार की जा रही है। ऐसे में अब संविदा पर नौकरी के लिए बेरोजगारों को सेवायोजन की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। उन्हें शैक्षिक योग्यता, पते आदि की जानकारी देने के साथ संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
वेबसाइट पर पंजीकरण में दिया गया यह पूरा डाटा सेवायोजन आउटसोर्सिंग एजेंसी के पास सुरक्षित रहेगा। इसके बाद कोई भी विभाग जब सेवायोजन को रिक्त पदों की संख्या भेजेगा तो उस शैक्षिक योग्यता वाले लोगों के नामों की लिस्ट तैयार हो जाएगी। यह सूची विभाग को जाएगी और चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
error: कॉपी नहीं, शेयर कीजिये!
More Stories
सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन केंद्र में लिया वर्षा से उत्पन्न स्थिति का जायजा, अधिकारियों को दिये सतर्क रहने के निर्देश
उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 182 करोड़ की चार परियोजनाओं का किया गया शिलान्यास
चम्पावत में नदी से एक अज्ञात शव बरामद, शिनाख्त की कार्यवाही जुटी पुलिस