देहरादून : भारतीय मौसम विभाग (IMD) देहरादून ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार सुबह 9:24 बजे जारी इस अलर्ट में अगले तीन घंटों में तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
भारी बारिश का अलर्ट
IMD ने भारी बारिश के लिए “WATCH” स्तर की चेतावनी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।
भारी बर्फबारी का अलर्ट
इसके अलावा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इस क्षेत्र के लिए “ALERT” स्तर की चेतावनी जारी की गई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। संबंधित विभागों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
Salman Khan Threatened Again: सलमान खान को फिर मिली धमकी, घर में घुसकर मारेंगे, कार को बम से उड़ा देंगे
कृषि मंत्री से मिला यमुना घाटी के किसानों का प्रतिनिधिमंडल, ओलावृष्टि से हुए नुकसान के लिए मुआवजे का आश्वासन
सीएम धामी ने तीन दिवसीय कत्यूर महोत्सव का किया वर्चुअल शुभारंभ, साथ में की कई घोषणाएं