देहरादून: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन ने आज उत्तराखंड सरकार के 19वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उनकी नियुक्ति के साथ ही राधा रतूड़ी का कार्यकाल समाप्त हो गया। पदभार संभालते ही बर्द्धन ने आजीविका, जल संरक्षण, स्वास्थ्य, रिवर्स पलायन और वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने को अपनी प्राथमिकताओं में रखा।
कौन हैं आनंद बर्द्धन?
1992 बैच के आईएएस आनंद बर्द्धन को यूपी कैडर आवंटित हुआ था। वे रामपुर, इटावा, पौड़ी, नैनीताल और हरिद्वार के जिलाधिकारी रह चुके हैं। साथ ही यूपी सहकारी चीनी कारखाना संघ लिमिटेड और यूपी वित्तीय निगम में अहम पदों पर कार्य किया है। उत्तराखंड में हरिद्वार कुंभ 2010 के मेला अधिकारी के रूप में उनकी भूमिका अहम रही थी। वे राज्यपाल और गोपन विभाग के सचिव, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव, और कई प्रमुख विभागों जैसे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सिंचाई, खनन, सैनिक कल्याण, उच्च शिक्षा, शहरी विकास, गृह एवं कारागार, राजस्व, वन एवं पर्यावरण, ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

More Stories
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनसेवा केंद्रों में दस्तावेजों की गहनता से हो जांच पड़ताल के दिये निर्देश
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की बड़ी उपलब्धि : माइक्रोसर्जरी से बचाया गया डायबिटीज़ से गल रहा मरीज़ का पैर, मिला नया जीवन
राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी में वार्षिक खेलकूद का रंगारंग आगाज