17 October 2025

चमोली : खेलकूद प्रतियोगिताओं ने अंजली ने दिखायी अपनी प्रतिभा

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले की बालिका एथलीट अंजली रावत ने स्कूली खेलों में अपनी छाप छोड़ दी है। घुड़साल (कमेड़ा) गांव की 12 वर्षीय अंजली रावत ने जूनियर हाईस्कूल में पढ़ते हुए भी अपनी प्रतिभा का जादू दिखाया है।

पिछले वर्ष स्कूली खेलों में प्राथमिक वर्ग में जिला चैंपियन रहने के बाद, अंजली ने खेल महाकुंभ में जिला स्तर तक अपनी योग्यता साबित की। इस वर्ष जूनियर वर्ग में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में 100, 200, और 400 मीटर दौड़ जीतने के बाद, उन्होंने 26-27 सितंबर को स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित दशोली  विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए एथलेटिक्स के तीनों इवेंट 100, 200 और 400 मीटर  में विजय हासिल की और बालिका वर्ग में एथलेटिक्स चैंपियनशिप अपने नाम की।

अंजली के पिता ज्ञान सिंह रावत और माता कविता रावत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर गांव और परिवार में खुशी का माहौल है। अंजली अब आगामी जिलास्तरीय खेलों में भाग लेने के लिए तैयार है। उनकी प्रतिभा और मेहनत निश्चित रूप से उन्हें नए मुकाम तक पहुंचाएगी।

You may have missed