कोटद्वार। नगरनिगम कोटद्वार के पदमपुर स्थित एसजीआरआर पैरामेडिकल कालेज में वार्षिक खेल प्रतियोगिता आरंभ हो गई है ।प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि समाजसेवी गिरिराज सिंह रावत एवं दलजीत सिंह ने शुभारंभ किया । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं छात्र जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इसलिए सभी छात्रों को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए ।प्राचार्य डॉ गिरीश उनियाल ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं । प्रतियोगिता के पहले दिन बुधवार को आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत छात्राओं की वॉलीबाल प्रतियोगिता में रेडियोलोजी विभाग, रस्साकसी में बीएमएलटी विभाग, कबड्डी में फिजियोथैरेपी विभाग विजयी रहा। इस अवसर पर प्रणवराज बमराड़ा, कुणाल बिजल्वाण, अखिल भारद्वाज और नीरज बिष्ट सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
More Stories
चमोली : पंचायत चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों दिया प्रशिक्षण
बादल फटने से दो गोशाला क्षतिग्रस्त, 11 आवासीय भवनों को खतरा
कांवड़ मेला-2025 : सीएम धामी ने की तैयारियों की समीक्षा, सख्त सुरक्षा और प्रबंधन के निर्देश