8 September 2024

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों एवं साइबर अपराधों से बचाव की दी जानकारी

 
कोटद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन में जनपद पुलिस लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजनमानस को महत्वपूर्ण जानकारियां देकर अधिक से अधिक जागरूक कर रही है। इसी क्रम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कोटद्वार पुलिस टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौड में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों, महिला सम्बन्धी अपराधों, मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति व गुड-टच, बैड-टच के विषय में जानकारी देकर बचने के उपाय बताये गये। साथ ही सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर तथा व्हाट्सएप आदि से सम्बन्धित अपराधों, साइबर अपराधों की जानकारी तथा बचाव एवं साइबर हेल्पलाईन नंबर-1930, आपात सहायता नम्बर डायल-112, उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति मोड्यूल में सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने के बारे में जानकारी दी गयी । छात्र-छात्राओं को अपने परिजनों व रिश्तेदारों को भी जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही साथ उपस्थित छात्र-छात्राओं को करियर काउंसलिंग भी की गई। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमन लता, अपर उपनिरीक्षक कृपाल सिंह, महिला आरक्षी विद्या मेहता आदि मौजूद रहे।

You may have missed