गोपेश्वर (चमोली)। भालू के आंतक से निजात दिलाने की मांग को लेकर जोशीमठ क्षेत्र की महिलाओं ने वन विभाग से गुहार लगाई है। जोशीमठ नगर क्षेत्र में इन दिनों भालू के आंतक से नगरवासी परेशान है। भालू दिन दोहपर इधर-उधर घूमता हुआ नजर आ रहा है। इसके कारण लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है। सबसे ज्यादा परेशान हाल स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक है। अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे।
जोशीमठ निवासी पूनम नौटियाल, आशा सती, गायत्री नौटियाल, नीलम पंवार आदि का कहना है कि भालू के आंतक से नगरवासियों को घरों से बाहर निकालना मुश्किल हो गया है। बच्चों को स्कूल भेजने में डर लग रहा है। भालू आय दिन घरों के आसपास घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। इससे लागों में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी नंदादेवी नेशनल पार्क को ज्ञापन सौंप कर भालू को पकड़ने की मांग की है। ताकि लोगों को भालू के आंतक से निजात मिल सके। इस मौके पर लक्ष्मण सिंह बुटोला, हेमंती राणा, रमा देवी, जगदंबा नौटियाल, आरती उनियाल आदि मौजूद रहे।

More Stories
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित
राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी की खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
सीएम धामी ने किया गौचर मेले का शानदार आगाज