गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के ज्योतिर्मठ विकास खंड के उर्गम घाटी की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर शिष्टमंडल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उनकी समस्याऐं हल नहीं की गई तो 18 नवम्बर को हाइवे पर हेलंग के पास चक्का जाम किया जाएगा।
कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि कल्ण क्षेत्र के लोग लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग भर्की-भेटा मोटर मार्ग पर कल्प कगां पर पुलों के निर्माण की मांग, भेंटा-भर्की-गीरा-वांसा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्य शीघ्र पूरा कर डामरीकरण करने, हेलंग-ल्यांरी-कल्पेश्वर मोटर मार्ग पावर हाउस के पास खराब मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग करते आ रहे है लेकिन उनकी मांग पर गौर नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने शुक्रवार को एक ज्ञापन सौंपा है साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता है तो 18 नवम्बर को हाइवे पर चक्का जाम किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र प्रमुख जोशीमठ हरीश परमार, महावीर सिंह पंवार, प्रताप सिंह पंवार, रघुवीर सिंह पंवार, महात्मा सिंह चौहान, चंद्र मोहन सिंह पंवार, सुभाष सिंह रावत, यशवंत सिंह रावत आदि शामिल थे।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘सशक्त बहना उत्सव’ में महिलाओं को किया प्रोत्साहित, कहा – “महिलाएँ बनें आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड की अग्रदूत”
टनकपुर को मिली 36.30 करोड़ की विकास सौगात, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया 15 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी ‘खुशियों की चाबी’
पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड एवं महाराष्ट्र के पूर्व गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से हुई समसामयिक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा