थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के कोटडीप में गुरुवार को मोटरसाइकिल दुर्धटना के दौरान मृत सैनिक का शुक्रवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट कुलसारी में पिण्डर नदी के तट पर किया गया। गढ़वाल स्काउट जोशीमठ से 30 सैनिक उन्हें सैन्य वाहन से श्रद्धांजलि देने कुलसारी पहुंचे।
बता दे कि गुरूवार को कोटडीप- थराली मोटर मार्ग पर कोटडीप के समीप दीपक जोशी पुत्र केदार दत्त जोशी, निवासी- ग्राम नैल (कुलसारी), उम्र 29 वर्ष, और उनकी पत्नी मोनिका देवी उम्र 22 वर्ष की मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें सैनिक दीपक जोशी की पत्नी घायल हो गई थी और हल्की-फुल्की चोट आई, लेकिन दीपक जोशी के सिर, पैर, पीठ में चोट लगी, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। बाद में उनके शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। शनिवार को सैन्य वाहन के माध्यम से उनके शव को उनके गांव नैल (कुलसारी) ले जाया गया, जहां परिजनों शिता अन्य लोगो ने उन्हें श्रंद्धांजलि दी। उसके बाद उनके पैतृक घाट पर सेना के जवानों की ओर से उन्हें सलामी दी गई। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा, तहसीलदार थराली अक्षय पंकज, थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक रोबिट सिद्धिकी आदि मौजूद थे।

More Stories
सीएम धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित