देहरादून। केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर आई भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने विधायक की शपथ ले ली है। विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी ने अपने कक्ष में विधायक पद की शपथ आशा नौटियाल को दिलाई,इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे। आशा नौटियाल के विधायक पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर केदारनाथ की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जो भी वादे केदारनाथ की जनता से किये गए हैं,सरकार उन्हें पूरा करेगी।
केदारनाथ विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान आशा नौटियाल ने भी केदारनाथ की जनता से कई वादे किए हुए है,इसलिए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना,आशा नौटियाल के लिए एक बड़ी चुनौती है,जिसको लेकर आशा नौटियाल का कहना है कि जो वादे केदारनाथ की जनता से किए गए हैं,उनको पूरा किया जाएगा,वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का कहना है कि विधानसभा में एक और महिला विधायक आयी है,उससे महिलाओं की आवाज विधानसभा में और मजबूती के साथ उठेगी,ये अच्छी बात है। आशा नौटियाल अनुभही है,जिसका फायदा केदारनाथ की जनता को भी मिलेगा।
कुल मिलाकर देखे तो केदारनाथ विधानसभा चुनाव जीतकत भाजपा का मनोबल जहां हाई देखने को मिल रहा है,वहीं केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल के लिए अब छेत्र की जनता की आशाओं पर खरा उतरना एक बड़ी चुनौती है,क्योंकि आशा नौटियाल को विधानसभा के विकास के लिए 5 साल की जगह करीब 2 साल से कुछ की समय ज्यादा मिलेगा। क्योंकि आशा उपचुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची है।
More Stories
SGRR आईएम एण्ड एचएस में रैडिएशन ऑन्कोलाॅजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और पूर्व सीएपीएफ परसोनैल एसोसिएशन के बीच हुआ बड़ा समझौता, CGHS दरों पर होगा इलाज
श्री केदारनाथ धाम स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन करेगी श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति – हेमंत द्विवेदी