कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार के हल्दुखाता में आदिवासी जनजाति लोगो की समस्याओं के निराकरण के लिए शुक्रवार को जनता दरबार लगाया गया जिसमें स्वयं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी समेत सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जनजाति के लोगो ने अपनी समस्याएं विधानसभा अध्यक्ष के सम्मुख रखी जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
हल्दुखाता में बोक्सा जनजाति के अधिकतर गरीब तबके के लोग निवास करते है जो पेयजल कनेक्शन नहीं लगा पा रहे थे जिसकी फीस 42 सौ रुपए है। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने पेयजल से वंचित 76 परिवारों को विधायक निधि से निशुल्क पेयजल कनेक्शन देने की सौगात दी। जिसमे क्षेत्र के लोगो ने विधान सभा अध्यक्ष का आभार जताया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति तक पहुंचा जाए और सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएं। जिसमें शुक्रवार को बोक्सा जनजाति लोगो के बीच में कैम्प लगाया गया है और सभी विभाग पहुंचे हुए है कैम्प में इन लोगो की समस्याएं सुनी गई है। यहां 1175 बोक्सा जनजाति के लोग रहते है जो बहुत ही गरीब तबके के है इनके विकास के लिए हम निरन्तर प्रयास करते रहेंगे।
More Stories
पर्वतीय होली के अवसर पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित, शासनादेश जारी
एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश किया घोषित