5 July 2025

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने की कोटद्वार क्षेत्र में दो प्रतिनिधियों की नियुक्ति 

कोटद्वार : विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क और जनसेवा को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष व विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज दो प्रतिनिधियों की नियुक्ति की। वार्ड संख्या 07, बेस चिकित्सालय क्षेत्र के लिए जितेन्द्र नेगी पुत्र अमर सिंह नेगी तथा वार्ड संख्या 27, नगर निगम के लिए कमल सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय हीरा सिंह नेगी को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों प्रतिनिधियों को नियुक्ति प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय जनता को त्वरित सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। साथ ही, अस्पताल एवं नगर निगम की गतिविधियों में भी प्रभावी समन्वय  सुनिश्चित किया जा सकेगा। ऋतु खण्डूडी भूषण ने आशा व्यक्त की कि दोनों प्रतिनिधि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए लोगों से निरंतर संवाद बनाकर, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करेंगे।

You may have missed