कोटद्वार : विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क और जनसेवा को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष व विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज दो प्रतिनिधियों की नियुक्ति की। वार्ड संख्या 07, बेस चिकित्सालय क्षेत्र के लिए जितेन्द्र नेगी पुत्र अमर सिंह नेगी तथा वार्ड संख्या 27, नगर निगम के लिए कमल सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय हीरा सिंह नेगी को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों प्रतिनिधियों को नियुक्ति प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय जनता को त्वरित सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। साथ ही, अस्पताल एवं नगर निगम की गतिविधियों में भी प्रभावी समन्वय सुनिश्चित किया जा सकेगा। ऋतु खण्डूडी भूषण ने आशा व्यक्त की कि दोनों प्रतिनिधि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए लोगों से निरंतर संवाद बनाकर, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करेंगे।
More Stories
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
डीएम सविन बंसल की मुहिम, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण, उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में मार्डन टीकाकरण कक्ष का विस्तारीकरण के साथ खुली अतिरिक्त दवाई वितरण खिड़की