कोटद्वार । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने संगठन पर्व के शुभारम्भ होने पर कोटद्वार झंडाचौक पर स्थित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा कोटद्वार बिरेंद्र रावत की अध्यक्षता में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक क्षेत्र व हर समाज के सभी लोग भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान पर्व को उत्साह के साथ मना रहे है कल भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्यता का नवनीकरण करवाया, इसी क्रम में मंगलवार से सभी कार्यकर्ता अपनी सदस्यता का नवनीकरण व नये सदस्यों के सदस्यता अभियान में जुट गए है ।
विस अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्यता अभियान शुभारम्भ करते हुए नारी शक्ति वंदन अधिनियम की चर्चा करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक मातृ शक्ति को सदस्य बनाना चाहिए उनके आग्रह पर नारी शक्ति विचारधारा के आधार पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रही है । दस वर्षों से भाजपा सरकार द्वारा ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं साथ ही अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर आज अन्य पार्टी लोग भी भाजपा में शामिल होते खुशी जाहिर करते है । विधानसभा अध्यक्ष ने झंडाचौक स्थित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं को जोश के साथ पूरी विधानसभा में हर बूथ पर सदस्यता अभियान चलाने की अपील की । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पंकज भाटिया, हरी सिंह पुंडीर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमोहन रावत, जिला उपाध्यक्ष अनीता आर्य, इफको डायरेक्टर उमेश त्रिपाठी, ममता देवरानी आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
Epaper : सेमन्या कण्वघाटी हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र 15 अप्रैल 2025
चमोली जिले में सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने व्यक्त की शोक संवेदना
उत्तराखंड में रेलवे कनेक्टिविटी को नई गति, देवबंद-रुड़की नई रेल लाइन परियोजना को मिली सीआरएस से मंजूरी, स्पीड ट्रायल सफल, सीएम धामी ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का किया आभार व्यक्त