कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के उमरावनगर स्थित SG गार्डन बैंकेट हाल में तीन दिवसीय ( 27 – 29 दिसंबर ) 8 वी राज्य स्तरीय जूनियर बालक / बालिका बॉक्सिंग महाकुंभ में बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने दुर्गापुर चौराह से sg गार्डन तक सभी स्कूली बच्चों के द्वारा मार्च परेड को हरि झंडी दिखा कर कार्यक्रम के लिए रवाना किया ।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि इस बॉक्सिंग महाकुंभ में पूरे उत्तराखंड के सभी 13 जिलों से कुल 180 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है। दिन दिवसीय इस प्रतियोगिता में बच्चे अपने कुशल प्रतिभा से अपनी छाप छोड़ने के साथ अपना भविष्य भी सुधारने का कार्य करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने सभी खेल प्रेमियों को इस तरह के आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए कहा , उन्होंने बताया खेल विभाग और उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा इस तरह का आयोजन होने से बच्चों को एक अच्छा मंच मिलता है जिससे वह प्रदेश और देश का नाम भी रोशन करते है ।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रावत, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा शशिबाला केष्टवाल, जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा सुरेंद्र सिंह सैनी, जिला अध्यक्ष एससी मोर्चा सुनीता देवी, विधायक प्रतिनिधि कमल नेगी, प्रमोद केष्टवाल, मण्डल अध्यक्ष आशीष रावत, प्रेमा खंतवाल, अध्यक्ष बॉक्सिंग संघ पौड़ी रितेश अधिकारी, पार्षद नीरूबाला खंतवाल, अमित नेगी, जयदीप नौटियाल, संजय द्विवेदी , गोपाल जखमोला, विनोद धूलिया आदि लोग उपस्थित रहे।

More Stories
एसपी अजय गणपति का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार, पाटी पुलिस एवं SOG ने 1.5 किलोग्राम चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
सजग और संस्कारयुक्त बेटियाँ ही समाज की सच्ची शक्ति – ललित जोशी
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने देहरादून के भंडारीबाग में अटल जी की मूर्ती का किया अनावरण