श्री बदरीनाथ धाम : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण आज देर शाम बदरीनाथ धाम पहुँची तथा भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। बदरीनाथ पहुंचने पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने उनका स्वागत किया। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष भगवान बदरीविशाल जी के दर्शन के बाद भगवान बदरीविशाल की शयन आरती में शामिल हुई तथा प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की । कल सोमवार को भी विधान सभा अध्यक्ष प्रात: कालीन आरती में भी शामिल होंगी। आज इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित,थाना प्रभारी नवनीत भंडारी,विकास सनवाल आदि मौजूद रहे।
More Stories
एसजीआरआर इंण्टर काॅलेज भोगपुर की जमीन को कब्जाने की फिराक में पूर्व डीजीपी और भू माफिया, स्कूल प्रबन्धन और श्री दरबार साहिब संगतों ने जताया गहरा रोष, कहा – जमीन स्कूल की, एक इंच पर भी नहीं होने देंगे कब्जा
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डाॅक्टरों व स्टाफ ने किया नववर्ष का जोरदार स्वागत
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद वासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं