18 January 2026

डेरी विकास विभाग के सहायक निदेशक नरेंद्र लाल हुए सेवानिवृत्ति

पौड़ी : डेरी विकास विभाग जनपद पौड़ी में कार्यरत सहायक निदेशक नरेंद्र लाल के 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के अवसर पर डेरी कार्यालय परिसर में गरिमामय सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक श्रवण शर्मा एवं सुरेंद्र राणा द्वारा नरेंद्र लाल को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विभागीय कर्मचारियों ने उन्हें सरल स्वभाव, मृदुभाषी, व्यवहार कुशल एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना की।

इस अवसर पर राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि नरेंद्र लाल ने अपने सेवाकाल में राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक, दुग्ध निरीक्षक, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक तथा सहायक निदेशक जैसे विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए विभागीय दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया और सभी के लिए एक आदर्श स्थापित किया। एसोसिएशन की ओर से उनके स्वस्थ एवं सानंद पारिवारिक जीवन की कामना की गई। समारोह में हरि सिंह, श्रवण शर्मा, सुरेंद्र राणा, शुभम, नीरज नौटियाल, अंशु देवी, अंशु राठी, अजय नेगी, सोवन राणा, राकेश खंडूरी, शकीला रावत, कमलेश राणा एवं डॉ. सुरेश पांडेय सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

You may have missed