रूडकी/हरिद्वार : वैद्य टेक वल्लभ ने कहा कि मंडी की नवनिर्वाचित सांसद पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. खासकर एक सुरक्षाकर्मी द्वारा जिन पर सुरक्षा का जिम्मा होता है. अपनी शिकायत को रखने का और भी सभ्य तरीका होता है. वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता वैद्य टेक वल्लभ ने कहा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को महिला कांस्टेबल द्वारा हमला किया जाना बहुत ही दुखद घटना है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल का के द्वारा सांसद पर हमला करना जघन्य अपराध है. उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुने गये सांसद पर हमला करना राष्ट्र का अपमान है भारत माता का अपमान है. देश का अपमान है. यह अपराध क्षमा योग्य नहीं है उक्त कांस्टेबल को तुरंत बर्खास्त कर इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की जाना चाहिए।
More Stories
श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, मेडिकल माॅडल प्रस्तुतिकरण में तितिक्षा रावत व टीम अव्वल
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश