कोटद्वार। भाबर के एवीएन पब्लिक स्कूल हल्दूखाता के खिलाड़ियों ने चंडीगढ़ के सेक्टर 56 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित चौथी ताइक्वांडो इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर आठ पदक जीते। विद्यालय के कोच मुकेश सिंह ने बताया कि इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन नेगी ताइक्वांडो की ओर से 11 और 12 जनवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर 56 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया था। प्रतियोगिता में एवीएन के छात्र शिवम लामा ने 38 किग्रा, अक्षत ध्यानी ने 41 किग्रा में स्वर्ण पदक, शौर्य कुमार ने 52 किग्रा, प्रसाद ने 41 किग्रा में रजत पदक और यश रावत ने 50 किग्रा, आदर्श चंद्र ने 38 किग्रा, आलोक चौहान ने 41 किग्रा, जतिन प्रजापति ने 38 किग्रा में रजत पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ के कोच सत्यपाल नेगी मौजूद रहे ।डायरेक्टर रजनीश शर्मा ने विजताओ को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप