लैंसडाउन । आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन में आवा दिवस 2024 के उपलक्ष में रेखा नेगी अध्यक्षा आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोशिएशन लैंसडाउन के मार्गदर्शन में अनेक विषय पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों के लिए स्लोगन राइटिंग, कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्लोगन राइटिंग में कक्षा 2 की आराध्य ने प्रथम स्थान, कक्षा 2 की विधि ने द्वितीय स्थान व कक्षा 2 के रनदित्य सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही कक्षा 1 की प्रणवी व याना को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 5 के वर्ग में प्रथम स्थान कक्षा 4 सौम्या, द्वितीय स्थान कक्षा 4 के आर्यन, तृतीय स्थान कक्षा 5 की आरोही तथा सांत्वना पुरस्कार आरुष गुसाई कक्षा 3, आराध्या कक्षा 4 ने प्राप्त किया वहीं कक्षा 6 से 8 की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता जिसमें एपीएस के कक्षा 6 के लक्षित महेश ने प्रथम स्थान, कक्षा 8 की अनुष्का काला व कक्षा 6 की आयत नसीम ने द्वितीय स्थान व पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन की कक्षा 7 की अद्विका नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 7 की दीपिका बिष्ट, एपीएस की कक्षा 6 की दिव्या गौरी नेगी व आद्या रस्तोगी ने सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त किया। कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों में अंशिका सकलानी कक्षा 9 प्रथम स्थान ,कक्षा 9 की ही देविका अनूप द्वितीय स्थान और पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय की साक्षी तृतीय स्थान पर रही। इस कार्यक्रम में आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन और पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने सभी को आवा दिवस के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में देश के प्रति एकता और देश प्रेम की भावना उजागर होगी।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप