21 November 2024

साइबर अपराध और नशे के अंधेरे से बचने के लिए जागरुकता बेहद जरूरी – एसएसपी लोकेश्‍वर सिंह

 
कोटद्वार। इंस्‍टीट्यूट ऑफ हॉस्‍पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज कॉलेज में पौड़ी पुलिस की ओर से साइबर अपराध और नशा को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्‍वर सिंह ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं से कहा कि साइबर अपराध और नशे के अंधेरे से बचने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है।  
सोमवार को बलभद्रपुर स्थित संस्‍थान सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी ने कहा कि पौड़ी जिले में प्रतिमाह लगभग 100 ऑनलाइन ठगी, साइबर अपराध से संबंधित मामले सामने आ रहे हैं। इसका सालाना यह आंकड़ा 1200 तक पहुंच रहा है। पुलिस के लिए वर्तमान समय में साइबर अपराध एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। इससे निपटने के लिए जागरूकता बेहद आवश्यक है। उन्‍होंने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, सोशल मीडिया साइट पर ब्लैकमेलिंग, डाटा हैकिंग, युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति व साइबर अपराध से बचाव के उपाय एवं सावधानी विषय की विस्‍तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इन दिनों सोशल साइट पर कम समय में अधिक पैसा कमाने को लेकर कई तरह के एप के विज्ञापन चलते हैं। इनमें निवेश करने के बाद आर्थिक क्षति पहुंच सकती है। इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए शैक्षणिक संस्थानों को भी अपनी ओर से कोशिश करनी चाहिए। अगर 48 घंटे के अंदर साइबर ठगी का शिकार व्यक्ति अपनी शिकायत नजदीकी थाने में कराता है, तो उसके पैसे वापस मिलने की संभावना बनी रहती है। उन्‍होंने सभी से क्राइम ओर नशे को लेकर जागरुक रहने की अपील की ।
इस अवसर पर एएसपी कोटद्वार जया बलोनी, सीओ विभव सैनी, कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्‍तव, कॉलेज के एमडी बीएस नेगी, ईडी अजयराज नेगी, डायरेक्‍टर एडमिन ले. कर्नल बीएस नेगी (सेनि), जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, प्राध्‍यापक सुरेंद्र सिंह जगवान, नवीन किशोर, संदीप आर्य, सोनिया कुमारी आदि‍ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एचओडी कंप्‍यूटर साइंस अनुराग सेमवाल ने किया।