8 September 2024

बागेश्वर : सीडीओ आरसी तिवारी ने ली अधिकारियों की बैठक, शिविर को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बागेश्वर : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय व एल्मिको समेत जिला प्रशासन के तत्वाधान में जनपद में 15 फरवरी को वृहद शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों को जीवन सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। शिविर की सफलता व पूर्व तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकाारी आरसी तिवारी ने विभिन्न अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 15 फरवरी को नुमाईश मैदान में वृहद शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में दूर दराज से दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक व उनके साथ उनके परिजन पहुंचेंगे। किसी भी आगंतुक को किसी प्रकार की परेषानी न हो इसके लिए सभी संबंधित विभाग अपनी तैयारियां समय से पूरी कर लें। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि वह शिविर स्थल पर एंबुलेंस व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करे साथ ही जल संस्थान के अधिकारियों से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिए कि वे शिविर स्थल में आवश्यक नेट संयोजन तथा नगर पालिका को एलईडी स्क्रीन लगाने के निर्देश दिए। साथ ही नपा को शौचालय की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था व आगंतुकों की मदद के लिए पुलिस व एनएसएस के स्वयंसेवी उपस्थित रहेंगे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी ने बताया कि शिविर में लाभार्थियों का चयन पूर्व में लगाए शिविरों में किया जा चुका है तथा उन्हें उपस्थित रहने के लिए सूचना भेज दी गई है। बताया कि चयनित लाभार्थियों को जीवन सहायक उपकरण जिसमें व्हील चेयर, बैशाखी, छड़ी, कान की मशीन, कृत्रिम अंग व चश्मा व कृत्रिम दांत आदि प्रदान किए जाएंगे। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिहं रावत, सूचना विज्ञान अधिकारी राहुल सिंह, प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी समेत एल्मिको के अरविंद कुमार सिंह, कनिका आदि मौजूद थे। 

 
 



You may have missed