कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने सोमवार को तहसील में पहुंचकर मालिनी पूल निर्माण में बीईजी रुड़की की मदद लेने की मांग के संबंध में उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन के माध्यम से कहा कि कोटद्वार सैनिक बाहुल्य विधानसभा है इसकी आधी आबादी मालनपुर पर निवास करती है । इस पुल को ध्वस्त हुए एक साल से ज्यादा हो गया है । पूर्व सैनिक संगठन बीईजी रुड़की से सहायता लेने के पक्ष में था । बताया कि पुल के ध्वस्त होने के बाद जनता को यातायात की सुविधा देने में जितना बजट खर्च हुआ सब पानी में बह गया है । पुल पार निवासी पूर्व सैनिक एवं सामान्य जनता अभी भी जोखिम उठाकर आना जाना कर रही है । इसलिए पूर्व सैनिक मांग करते हैं कि मालिनी पुल निर्माण में बीईजी रुड़की की मदद ली जाएं ताकि पुल समय पर तैयार हो सके। इस मौके पर गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, बलवान सिंह रावत, संजय असवाल, हसवत सिंह बिष्ट, देवेन्द्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप