1 September 2025

मेयर तथा पार्षद पदों के उम्मीदवारों के चयन के लिए भाजपा ने की रायशुमारी

कोटद्वार । आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को पार्टी के पर्यवेक्षकों ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मेयर तथा पार्षद पदों के उम्मीदवारों के चयन के लिए रायशुमारी की। नगर के एक बारातघर के सभागार में आयोजित बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी और हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने मेयर और पार्षद के लिए दावेदारी कर रहे नेताओं की नब्ज टटोली। पर्यवेक्षकों ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं की भावनाओं से हाईकमान को अवगत करायेंगे और निष्ठावान कार्यकर्ता को पार्टी का टिकट देंगे। कहा कि हाईकमान की ओर से घोषित प्रत्याशी को सभी एकजुट होकर जिताएंगे। इसके लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे। इस मौके पर कोटद्वार प्रभारी राजेश नैनवाल, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, सुमन कोटनाला, राजगौरव नौटियाल, मोहन सिंह नेगी, हरी पुंडीर, जगमोहन रावत, दीपू पोखरियाल, अमित भारद्वाज और शांतनु रावत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed