24 January 2026

BJP का झंडा लगी स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को रौंदा, महिला सिपाही की मौत

पटना। बुधवार देर रात अटल पथ पर पुनाईचक के पास वाहन जांच कर रही पुलिस टीम को दीघा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एसके पुरी थाने के दो अन्य पुलिसकर्मी, एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई), घायल हो गए।

हादसे में स्कॉर्पियो ने उस वाहन को भी टक्कर मारी, जिसकी पुलिस जांच कर रही थी। इस टक्कर में दोनों वाहनों में सवार तीन लोग भी चोटिल हुए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां गंभीर रूप से घायल महिला पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया।

टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो में भाजपा का झंडा लगा था और उसमें से एक हूटर भी बरामद हुआ। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और दो सवारों को हिरासत में लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अवकाश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रात करीब 10 बजे एसके पुरी थाने की पुलिस अटल पथ के सर्विस लेन पर वाहन जांच कर रही थी। एक वाहन को रोककर जांच की जा रही थी, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पुलिस टीम और रुके हुए वाहन को टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला पुलिसकर्मी उछलकर डिवाइडर पर जा गिरी, while एसआई दीपक कुमार और एएसआई अवधेश कुमार सड़क किनारे गिर पड़े। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।