कोटद्वार । भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल के पदाधिकरियो, शक्तिकेन्द्र संयोजको की एक बैठक शुक्रवार को चुनाव कार्यालय देवी रोड़ में आहुत की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए विधानसभा संयोजक राजगौरव नौटियाल ने शक्तिकेन्द्र संयोजकों के विषय में विस्तृत चर्चा की और 31 मार्च से 4 अप्रैल तक होने वाली शक्तिकेन्द्र सम्मेलनों के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। बैठक में नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया ने कहा कि 31 मार्च से 4 अप्रैल तक होने वाले शक्तिकेन्द्र सम्मेलनों में शक्तिकेन्द्र के सभी बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख सहित शक्तिकेन्द्र में निवास करने वाले निवासी प्रभावी मतदाता युवा, मातृशक्ति सहित सभी उपस्थित रहेंगे । बैठक में विधानसभा संयोजक राजगौरव नौटियाल, नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया, मानेश्वरी बिष्ट, संजय रावत, सूर्यकांत बलूनी, विनय शर्मा, आशीष सतीजा, ओम प्रकाश बलूनी, विनोद तिवारी, मो० कासिफ, रेनु शर्मा, गजेन्द्र रावत, दीपक पाण्डे, संजय पंथवाल, सुरेन्द्र बिजलवाण, सुमित वर्मा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक, रेड एवं ऑरेंज एलर्ट देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर का रखरखाव जीर्णोद्धार व सरंक्षण कार्य, डीपीआर निर्माण से पहले सीबीआरआई टीम ने श्री तुंगनाथ पहुंचकर भू -तकनीकी सर्वे किया पूरा