7 July 2025

भाजपा नगर मंडल ने आयोजित की कार्यशाला

 
कोटद्वार । भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल कोटद्वार द्वारा शनिवार को एक कार्यशाला का आयोजन व्यापार मंडल सभागार में किया गया जिसमें हर घर तिरंगा अभियान को लेकर चर्चा की गई । कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमोहन रावत एवं नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया ने दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता जगमोहन रावत ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों तिरंगा यात्रा, विभाजन विभीषिका दिवस, हर घर तिरंगा कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की ।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर भारतीय को अपने घरों में तिरंगा फहराना है क्योंकि यह हमारी देश की आजादी का महापर्व है और इस दिन को उत्साह एवं उमंग से मनाना चाहिए । कार्यशाला में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमोहन रावत, नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया, सुनीता कोटनाला, राकेश मित्तल, मानेश्वरी बिष्ट, सूर्यकांत बलूनी, संजय रावत, विनय शर्मा,  बीना रावत, आशीष सतीजा, मोहम्मद कासिफ, घनश्याम प्रजापति, विनोद तिवारी, ओम बलूनी, नीना बैंजवाल, महमूदा मुस्कान, भूपेंद्र सिंह व नगर प्रभारी दर्शन सिंह बिष्ट मौजूद रहे ।