21 November 2024

रक्तदान शिविर का किया आयोजन

कोटद्वार । बाल भारती सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल मोटाढ़ाक कोटद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और विमला कुन्दन सेवाग्राम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में परिवर्तन चेरिटेबल ब्लड सेंटर ऋषिकेश के सहयोग से 48 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । जीते – जीते रक्तदान और जाते – जाते अंगदान के संकल्प को साकार करते हुए विमला कुन्दन सेवाग्राम ट्रस्ट के अंगदानी सदस्यों की पुण्य स्मृति में आयोजित हुए रक्तदान शिविर का शुभारम्भ ट्रस्ट की सदस्य हिमानी रावत ने अपने स्वर्गीय पति कुणाल रावत को रक्तांजलि देते हुए किया । बाल भारती सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल मोटाढ़ाक के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत, उप प्रधानाचार्य सरोजनी रावत, आधारशिला फाउण्डेशन के संरक्षक रक्तपुरुष दलजीत सिंह, एनएसएस के गढ़वाल मण्डल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी के मार्गदर्शन में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों , स्वयंसेवियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों और अभिभावकों ने रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालों में एनएसएस के गढ़वाल मण्डल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, बाल भारती के कार्यक्रम अधिकारी रविन्द्र भारद्वाज, हिमानी रावत, स्वयंसेवी आयुष रावत, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नितिन दिवाकर, भगत सिंह रावत, वीरेन्द्र, अमित नेगी, मनोज नेगी, आधारशिला फाउण्डेशन की मंजू देवी, नितिन शर्मा, शशी ध्यानी सहित 48 लोगों ने रक्तदान किया । रक्तदान करने के लिए 78 लोगों ने पंजीकरण करवाया था । स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर भी लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों का ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर जांच करने के साथ ही रोगों के इलाज हेतु चिकित्सकीय परामर्श दिया गया ।
इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक गिरिराज सिंह रावत, उप प्रधानाचार्या सरोजनी रावत, एनएसएस के गढ़वाल मण्डल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, पूर्व जिला समन्वयक परितोष रावत, कार्यक्रम अधिकारी मुकेश भण्डारी, दिनेश राणा, राकेश मोहन ध्यानी, शंकर बहादुर, महिला पतंजलि की आशा रावत, आधार शिला रक्तदान समूह के संरक्षक दलजीत सिंह, नितिन दिवाकर, मंजू देवी, संदीप बिष्ट, प्रवीन थापा, समाजसेविका परिणीता कण्डवाल, बाल भारती के स्वयंसेवक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।