बीआरओ की ओर से युद्धस्तर पर किया जा रहा नये पुल का निमार्ण
गोपेश्वर (चमोली)। सीमावर्ती क्षेत्र नीती घाटी को जोड़ने वाला पुल गुरूवार की रात्रि को पहाड़ी से भारी बोल्डर आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी है। हालांकि बीआरओ की ओर से युद्ध स्तर पर नये पुल के निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
जिला प्रशासन की ओर से बीआरओ के कमांडर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया कि गुरूवार की रात्रि को नीती घाटी में भापकुंड के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर आने के कारण पांगती पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे क्षेत्र में आवाजाही ठप हो गई है। हालांकि बीआरओ की ओर से यहां पर नये पुल का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया है। ताकि जल्द ही आवागमन सुचारू किया जा सके।

More Stories
जल से विषैले प्लास्टिक प्रदूषकों को तेज़ी से हटाने के लिए आईआईटी रुड़की ने नैनो-सक्षम सफलता की विकसित
सेखी बगारने लिए मानक से अधिक शस्त्र रखने वालों पर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन, 827 शस्त्र धारकों के एक झटके में लाइसेंस निरस्त
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने देहरादून मे सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी का किया शुभारंभ; खिलाड़ियों से हाथ मिलाया, जीत की दी बधाईयां