मंगलौर : उत्तराखंड की राजनीति के लिए बुरी खबर है। मंगलौर से बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम को विधायक सरवत करीम अंसारी को ऑक्सीजन लेवल डाउन होने पर मंगलौर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार की रात को ही उन्हें नोएडा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। वहां दो दिनों से उनका ऑक्सीजन लेवल डाउन था। इसलिए चिकित्सकों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा हुआ था। नोएडा में ही उपचार के दौरान सोमवार सुबह उनका निधन हो गया। सरवत करीम अंसारी मंगलौर विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने थे। इससे पहले वह 2012 से 2017 तक भी बसपा के ही टिकट पर मंगलौर विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके निधन की सूचना पर मंगलौर कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।
More Stories
उत्तराखंड : राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारी के 1455 पदों पर बंपर भर्ती, कर लें आवेदन की तैयारी
हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन कार्यो में तेजी लाएं अधिकारी – सचिव लोनिवि पंकज कुमार पाण्डेय
टनल विशेषज्ञ मिस्टर अर्नोल्ड डिक्स द्वारा SDRF के साथ बाबा बौखनाग मन्दिर में दर्शन कर लिया आशीर्वाद, साथ ही SDRF की कार्यप्रणाली को भी सराहा