कोटद्वार । देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्य सभा में की गई टिप्पणी पर बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों व पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त किया है। केंद्रीय गृहमंत्री की टिप्पणी से आहत पार्टी ने उन्हें पदमुक्त करने की मांग की है। इस संबध में मंगलवार को पार्टी के पौड़ी जिलाध्यक्ष विकास आर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्रीय गृहमंत्री की टिप्पणी से देश के बहुजन समाज के लोगों की डॉ आंबेडकर के प्रति आस्था को आघात पहुंचा है। कहा कि गृहमंत्री जैसे पद पर आसीन व्यक्ति को इस तरह की टिप्पणी करना शोभा नहीं देता। ज्ञापन में राष्ट्रपति से इस तरह के बयान देने पर केंद्रीय गृहमंत्री को पदमुक्त करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देशित करने की मांग करते हुए कहा गया है कि इस तरह की कार्रवाई सभी राजनेताओं के लिए नजीर साबित होगी। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जयदेव सिंह, महेश नेगी और केसीराम निराला आदि शामिल रहे।

More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में रही वैश्विक इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी दिवस की धूम
यूनाइटेड वे ऑफ़ दिल्ली एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ने बहादराबाद ब्लॉक में परियोजना नींव हैंडओवर समारोह किया आयोजित
सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण : SIT चीफ IG STF पहुंचे काठगोदाम, क्राइम सीन का किया निरीक्षण, सभी दस्तावेज एवं साक्ष्य संरक्षित करने के निर्देश