कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी ने कोटद्वार कोतवाली परिसर में नगर के सर्राफा कारोबारियों के साथ मीटिंग कर सर्राफा कारोबारियों को अपनी दुकानों में अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरा लगाने, सुरक्षा हेतु अलार्म लगाने, रात्रि में गार्ड नियुक्त करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस से तत्काल साझा करने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल-112 पर कॉल करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने सर्राफा कारोबारियों को उनकी दुकानों के आसपास नियमित गश्त और निगरानी बढ़ाने का भी आश्वासन दिया ताकि सुरक्षा के दृष्टिगत संभावित आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी द्वारा स्थानीय बार्बर शॉप, मोटर मैकेनिक व टेलर शॉप मालिकों की भी मीटिंग ली गई और सभी से अपनी-अपनी दुकानों पर काम करने वाले बाहरी कारीगरों व नौकरों का शत-प्रतिशत पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के सम्बन्ध में सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि यदि किसी दुकानदार द्वारा अपना अथवा अपने कारीगरों व नौकरों का सत्यापन नहीं कराया जाता है तो उनके विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, ₹40 लाख की साइबर ठगी में अंतरराज्यीय गिरोह की महिला सदस्य गिरफ्तार, फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल और अमेरिकी नंबरों से देती थी झांसा
सीएम धामी ने किया ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ आउटलेट का उद्घाटन, उत्तराखण्ड की पारंपरिक धरोहर और जैविक उत्पादों को राष्ट्रीय राजधानी में मिला नया मंच
रिवर्स पलायन के प्रेरणादायक उदाहरण बने गुंज्याल और नेगी – मुख्यमंत्री धामी