देहरादून : उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में आज एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई वरिष्ठ डॉक्टरों के बम्पर तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में निदेशक स्तर से लेकर कई जिला चिकित्साधिकारी (JD) और अन्य वरिष्ठ पदों पर बदलाव किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में यह बदलाव प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए गए हैं।
स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने इस बदलाव के संदर्भ में बयान देते हुए कहा यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावशाली और सुचारू बनाने के लिए उठाया गया है। अधिकारियों और चिकित्सकों की नई तैनाती से सभी स्थानों पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। हम निरंतर कोशिश कर रहे हैं कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्तराखंड में गुणवत्ता में वृद्धि हो और अस्पतालों की कार्यप्रणाली को और पारदर्शी बनाया जा सके।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा इन बदलावों का उद्देश्य न केवल कार्यकुशलता को बढ़ाना है, बल्कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत बनाना है। इस बदलाव के साथ ही विभाग ने सुनिश्चित किया है कि जो अधिकारी तैनात किए गए हैं, वे अपने नए स्थानों पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे।
More Stories
सीओ स्वप्निल मुयाल ने लिया थाना जीआरपी देहरादून का O.R, डिजिटल साक्ष्यों की महत्ता पर दिया जोर, लापरवाही पर फटकार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले विवेचकों को सराहना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, Psychotropic Medicines जब्त कर फर्म को किया सील, हरिद्वार में साढ़े तीन लाख ट्रामाडोल टैबलेट्स ज़ब्त
भारतीय वन सेवा 2023-25 पाठ्यक्रम के परिवीक्षार्थियों का दीक्षांत समारोह इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून में हुआ आयोजित, देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा के अधिकारी, इनमें से 22 महिला अधिकारी