बदरीनाथ धाम से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक बस बुधवार देर रात अणीमठ के पास बदरीनाथ हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। हादसे के समय बस में कुल 29 श्रद्धालु सवार थे। दुर्घटना में 11 यात्री घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं – बैकुंठी देवी, श्रीमती देवी और मीना देवी, सभी राजस्थान निवासी – को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना रात करीब 11 बजे की है। ज्योतिर्मठ कोतवाली के थानाध्यक्ष देवेंद्र रावत ने बताया कि पुलिस को रात 11:30 बजे बस दुर्घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हादसे का प्राथमिक कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है, हालांकि इसकी विस्तृत जांच जारी है।
घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए थे।
More Stories
सीओ स्वप्निल मुयाल ने लिया थाना जीआरपी देहरादून का O.R, डिजिटल साक्ष्यों की महत्ता पर दिया जोर, लापरवाही पर फटकार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले विवेचकों को सराहना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, Psychotropic Medicines जब्त कर फर्म को किया सील, हरिद्वार में साढ़े तीन लाख ट्रामाडोल टैबलेट्स ज़ब्त
भारतीय वन सेवा 2023-25 पाठ्यक्रम के परिवीक्षार्थियों का दीक्षांत समारोह इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून में हुआ आयोजित, देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा के अधिकारी, इनमें से 22 महिला अधिकारी