16 March 2025

कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुंचे मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा में बने उत्तराखंड शहीद स्मारक, शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की

देहरादून : कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल अपनी धर्मपत्नी के साथ मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा में बने उत्तराखंड शहीद स्मारक पहुंचे। यहाँ उन्होंने अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश विकास की तरफ बढ़े और प्रदेश में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे, इसका संकल्प लिया। गौरतलब है कि मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल भी एक राज्य आंदोलनकारी रहे हैं, उन्होंने धर्मपत्नी शशिप्रभा अग्रवाल के साथ शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वह भावुक हुए और प्रदेश के हित में काम करने का संकल्प दोहराया।