देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज ऋषिकेश स्थित पवित्र त्रिवेणी घाट पर परिवार संग मां गंगा की आरती में भाग लिया। मंत्रोच्चारण और दीपों की अविरल ज्योति के बीच मंत्री जोशी ने मां गंगा से प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड योग, अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत की पवित्र भूमि है। यहां होने वाले आध्यात्मिक आयोजन न केवल लोगों को आस्था से जोड़ते हैं, बल्कि राज्य की संस्कृति, परंपराओं और आध्यात्मिक पहचान को भी और अधिक मजबूत करते हैं। गंगा आरती में स्थानीय श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों ने भी बड़ी संख्या में सहभागिता की।

More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की नेशनल काॅन्फ्रेंस में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे विषय विशेषज्ञ
सरदार पटेल आधुनिक भारत की नींव के शिल्पी, राष्ट्रीय एकता के सर्वोत्तम प्रतीक – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण
भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 02 दिवसीय निशुल्क पुस्तक मेले का समापन