धुमाकोट : पौड़ी जनपद के थाना धुमाकोट पर आज दोपहर सूचना प्राप्त हुई की भौन खालूडांडा मार्ग पर चिमचोणिया दंगल के पास एक ऑल्टो कार नंबर DL 5 CR 4864 दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है जिसमें कुल तीन लोग सवार थे। इस इस सूचना पर तत्काल थाना धुमाकोट पुलिस, SDRF द्वारा मय आपदा उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया। घटनास्थल पर दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है और एक व्यक्ति घायल है जिसे अस्पताल भिजवाया गया है। धुमाकोट पुलिस द्वारा मृतकों का पंचायतनामा भरकर विधिक कार्यवाही की जा रही है, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। यह लोग आज ही दिल्ली से पूजा में अपने गांव मोरा में शामिल होकर वापिस दिल्ली जा रहे थे।
नाम पता मृतक
- रमेश लाल (उम्र-70 वर्ष) पुत्र मुकुन्दी लाल, निवासी ग्राम- मैरा,धुमाकोट, हाल पता- प्रधान इनक्लेव बुराड़ी, नई दिल्ली।
- प्रदीप (उम्र-37 वर्ष) पुत्र धीरेन्द्र, निवासी- सिमटंड़ा धुमाकोट, हाल पता- प्रधान इनक्लेव बुराड़ी, नई दिल्ली।
नाम पता घायल
- किशोर कुमार (उम्र-35 वर्ष) पुत्र लीला राम,निवासी- परशुराम इनक्लेव बुराड़ी, नई दिल्ली।
More Stories
देहरादून में FDA की बड़ी कार्रवाई, 500 किलो मिलावटी पनीर जब्त
पैठाणी स्थित विश्व प्रसिद्ध राहु मंदिर में विकास कार्य और पार्किंग निर्माण की संभावनाएं तलाशने पहुंचे डीएम डॉ. आशीष चौहान, मास्टर प्लान तैयार करने के दिए निर्देश
ज्वालापुर में नकली आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री पर आयुर्वेदिक विभाग का छापा, एक गिरफ्तार, दवाएं जब्त