कोटद्वार। कोटद्वार नगर से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, ये मामला शराबियों की हैवानियत और महिला सुरक्षा से जुड़ा है। दरअसल मंगलवार शाम एक स्थानीय महिला अपने बेटे के साथ तड़ियाल चौक स्थित के – प्राइड मॉल में मूवी देखने गयी थी। महिला ने पुलिस को बताया की मूवी खत्म होने के बाद जब महिला और उनका बेटा के प्राइड मॉल की लिफ्ट से नीचे जाने लगे। उसी समय चार पांच युवक लिफ्ट में और घुस गए, जो शराब के नशे में धुत थे। जिनमे से तीन युवक जबरदस्ती महिला के ऊपर गिरने लगे, और छेड़खानी करने लगे । महिला के बेटे द्वारा इसका विरोध किया गया तो उसे भी नीचे चल कर देख लेने की बात कही और उससे मार पीट करने लगे और गालियां देने लगे।
महिला ने बताया कि ये तीनों आपस में एक दूसरे का नाम लेकर बात कर रहे थे जिसमें इनका नाम राहुल, पंकज बिष्ट और संदीप चौहान सम्बोधित कर रहे थे बाकियों के नाम महिला को नही पता चल पाएं। इसके बाद तीनों युवकों ने बेटे के साथ हाथापाई की और जाते-जाते दोनो मां बेटे को जान से मारने की धमकी दी। महिला ने ये भी बताया कि जिस समय वो शिकायत करने थाने जा रही थी तब भी वो इनका पीछा कर रहे थे। जिसके बाद महिला रास्ता बदलकर अपने बेटे संग थाने पहुंची। महिला ने बताया कि पुलिस ने जानकारी मिलते ही तुरंत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा और उनकी तलाश शुरू कर दी। जिनमें से दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है और बाकियों की तलाश जारी है।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप