गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक के कौब निवासी राजेश कुमार पर पंजाब के तरनतारन में अमानवीय व्यवहार तथा अत्याचार मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि कौब निवासी राजेश कुमार पंजाब के तरनतारन जिले में अमानवीय यातना और बंधुवा मजदूरी का शिकार हुआ था। चमोली पुलिस ने भी इस मामले में अब गंभीरता से लिया है। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि इस मामले में होशियारपुर जिले की तहसील बलाचौर निवासी राजेश्वरी पत्नी पलविंदर सिंह की तहरीर पर थाना गोइंदवाल साहिब में धारा 146 बीएनएस और बंधुआ मजदूर प्रणाली (उन्मूलन) अधिनियम, 1976 की धारा 16’ के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। मुकदमा में तबेला संचालक मिया गुज्जर, मसकीन गुज्जर और दीन गुज्जर, मासूम अली के बेटे और को आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और राजेश को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत है।
पंजाब में अमानवीय अत्याचार वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तबेला संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया है। बताया कि उत्तराखंड तथा पंजाब पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। इसके चलते ही यह कदम उठाया गया है। राजेश कई सालों से एक तबेले में काम कर रहा था और मालिक द्वारा उसका उत्पीड़न कर उसे अमानवीय परिस्थितियों में रखा गया था।
एसपी पंवार ने बताया कि उन्होंने राजेश के परिजनों से संपर्क उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है। बताया कि पंजाब के तरनतारन जनपद के पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया गया और राजेश की हर संभव मदद सुनिश्चित करने की बात कही गई है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन