टिहरी : टिहरी में 10 दिसंबर, 2024 से 13 दिसंबर, 2024 तक चलाए जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेल क्वालीफायर और 35 वें सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय केनो स्प्रिट चैंपियनशिप 2024 तथा तीसरा टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप 2024 टिहरी झील में आयोजित किया जा रहा है जिसमें केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रादेशिक कार्यालय, देहरादून द्वारा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है यह चित्र प्रदर्शनी आत्मनिर्भर भारत एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत पर आधारित है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन रेखा आर्य, खेल मंत्री, उत्तराखंड द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अन्य गणमान्य विनोद कंडारी, विधायक, देवप्रयाग विक्रम सिंह नेगी, विधायक, प्रताप नगर राजेश चौहान, जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी, टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल, एसपी पुलिस टिहरी मौजूद थे । उनके साथ ही टीएचडीसी के निदेशक शैलेंद्र सिंह और खेल निदेशक डीके सिंह ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की ।
कार्यक्रम का प्रारंभ रेखा आर्य, खेल मंत्री उत्तराखंड द्वारा रिबन काटकर किया गया। नत्थी सिंह नयाल, क्षेत्रीय प्रचार सहायक द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में विभागीय संस्कृतिक पंजीकृत दल प्रवाह सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा छोलिया कार्यक्रम तथा विहान सांस्कृतिक उत्थान समिति, अल्मोड़ा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।
More Stories
पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी में मदद करेगी सरकार, प्रांतीय रक्षक दल की स्थापना दिवस पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने की घोषणा
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फिजियोथैरेपी शोध की विभिन्न विधाओं पर मंथन, 400 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शाधार्थियों ने किया प्रतिभाग
उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने की बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ अत्याचार की निंदा, न्याय और सद्भाव का किया आह्वान