टिहरी : मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने गुरूवार को विकास भवन सभागार नई टिहरी में आयोजित कार्यकम में ग्रामोत्थान रीप परियोजना के अन्तर्गत प्रशिक्षित पशु सखियों को किट वितरित की। जिला परियोजना प्रबन्धक रीप ने बताया कि जनपद में परियोजना के अन्तर्गत 28 प्रशिक्षित पशु सखियां तैयार की जा चुकी हैं, जो कि पशुपालन विभाग के पशु चिकित्साधिकारियों के देख-रेख में पशुओं के प्राथमिक उपचार, पशुचारा प्रबन्धन, पशु स्वास्थ्य प्रबन्धन, पशु टीकाकरण, पशु कान टैगिंग आदि के साथ ही पशु बीमा, पशु गणना तथा मिल्क रिकार्डिंग आदि की सेवाएं भी प्रदान की जायेगी। प्रदान की जा रही सेवाओं हेतु पशु सखियों को परियोजना के माध्यम से न्यूनतम बारह माह की अवधि के लिए रूपये 2500.00 (दो हजार पांच सौ प्रतिमाह) का सहयोग स्टाइपण्ड के रूप में प्रदान किया जायेगा।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. डी.के. शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षित पशु सखियों द्वारा वर्तमान में पशु गणना, टीकाकरण तथा पशु बीमा का कार्य ब्लाक स्तर पर कार्यरत पशु चिकित्साधिकारियों की निगरानी में किया जा रहा है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. पी.एस. चौहान, जिला विकास अधिकारी मो. असलम सहित अन्य संबंतिध मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में अनियमितताओं की जांच के लिए दिए एसआईटी गठित की करने के निर्देश
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिए निर्देश, वाइब्रेंट विलेज योजनाओं को प्राथमिकता से करें पूरा, सिविल-आर्मी समन्वय पर होगी वर्कशॉप
विजिलेंस ने प्रभारी मंडी सचिव काशीपुर पूरन सैनी को ₹1.20 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार