टिहरी : मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने गुरूवार को विकास भवन सभागार नई टिहरी में आयोजित कार्यकम में ग्रामोत्थान रीप परियोजना के अन्तर्गत प्रशिक्षित पशु सखियों को किट वितरित की। जिला परियोजना प्रबन्धक रीप ने बताया कि जनपद में परियोजना के अन्तर्गत 28 प्रशिक्षित पशु सखियां तैयार की जा चुकी हैं, जो कि पशुपालन विभाग के पशु चिकित्साधिकारियों के देख-रेख में पशुओं के प्राथमिक उपचार, पशुचारा प्रबन्धन, पशु स्वास्थ्य प्रबन्धन, पशु टीकाकरण, पशु कान टैगिंग आदि के साथ ही पशु बीमा, पशु गणना तथा मिल्क रिकार्डिंग आदि की सेवाएं भी प्रदान की जायेगी। प्रदान की जा रही सेवाओं हेतु पशु सखियों को परियोजना के माध्यम से न्यूनतम बारह माह की अवधि के लिए रूपये 2500.00 (दो हजार पांच सौ प्रतिमाह) का सहयोग स्टाइपण्ड के रूप में प्रदान किया जायेगा।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. डी.के. शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षित पशु सखियों द्वारा वर्तमान में पशु गणना, टीकाकरण तथा पशु बीमा का कार्य ब्लाक स्तर पर कार्यरत पशु चिकित्साधिकारियों की निगरानी में किया जा रहा है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. पी.एस. चौहान, जिला विकास अधिकारी मो. असलम सहित अन्य संबंतिध मौजूद रहे।

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                               
                

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की बधाई, अपनी लोक परम्पराओं एवं समृद्ध लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया आह्वान
देवभूमि रजत जयंती उत्सव में गढ़रत्न नरेंद्र सिंह के गीतों ने बांधा शमा
राज्य आंदोलनकारियों और मातृशक्ति के प्रति भावांजलि अर्पित करने का अवसर है रजत जयंती उत्सव – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी