चमोली : मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने जनपद को ओडीएफ प्लस घोषित किए जाने को लेकर सभी खण्ड विकास अधिकारियों के साथ वर्चअल माध्यम से बैठक की। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को जनपद को शीघ्र से शीघ्र शतप्रतिशत ओडीएफ प्लस घोषित करने हेतु कार्यो में तेजी लाने और जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को गंभीरता से लिया जाए। इसमें किसी भी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होने स्वजल के कार्मिकों को कार्यो की परोपर मॉनीटरिंग करने के निर्देश भी दिए।
परियोजना निदेशक आनन्द सिंह ने बताया कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत जनपद को ओडीएफ प्लस किया जा रहा है। जनपद के कुल 1116 राजस्व ग्रामों में से 313 ग्रामों को ओडीएफ प्लस घोषित किया जा चुका है। शेष ग्रामों को ओडीएफप्लस घोषित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दायित्व दिए गए है। वीसी में डीपीआरओ राजेन्द्र सिंह गुंजियाल सहित स्वजल और ब्लाकों से समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
टैक्सी चालक को ज्यादा किराया लेना पड़ा भारी, आरटीओ पौड़ी ने यात्री की शिकायत पर की कार्रवाही
उत्तराखंड : प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का दो दिवसीय विशेष पंजीकरण अभियान, अब दूसरी संतान बेटी होने पर मिलेंगे 06 हजार रुपये, यहाँ करें आवेदन
मुख्यमंत्री आवास में हर्ष पर्व के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गयी इगास, सीएम धामी ने सिल्क्यारा सुरंग में फसे श्रमिकों के परिजनों को किया सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य की लोक संस्कृति से रूबरू हुये श्रमिकों के परिजन, सांस्कृतिक नृत्य में परिजनों ने भागीदारी कर मनायी दीवाली, जतायी खुशी