उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): हिमालय दिवस के अवसर पर घराट श्रृंखला के द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई जिसमें ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम उठाया गया। इस अवसर पर, घराट श्रृंखला से जुड़ी महिलाओं को अपने घरेलू कार्यों के साथ-साथ अतिरिक्त आय अर्जित करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने लघु वित्त स्वयं सहायता समूह अठाली को 24,260 रुपये का चेक प्रदान किया । उन्होंने कहा कि घराट श्रृंखला का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है, क्योंकि यह महिलाओं को उनके घरेलू और कृषि कार्यों के साथ-साथ अतिरिक्त आय के साधन प्रदान हो रहे है ।
मुख्य विकास अधिकारी ने इस पहल के लिए घराट श्रृंखला की सराहना की, जो अपने निजी प्रयासों से ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बन रही है। उन्होंने कहा कि हिमालय के संरक्षण और सतत विकास के लिए सभी को सहानुभूतिपूर्वक से कार्य करने की आवश्यकता है। स्थानीय संसाधनों के संरक्षण के साथ-साथ महिलाओं के लिए आजीविका के साधन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता व उद्देश्य है, ताकि स्थानीय महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। यह पहल हिमालय और उसके आसपास के क्षेत्रों के प्रति जिम्मेदारी को समझने और उसे निभाने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी सचिन कुमार, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय, घराट श्रृंखला के संस्थापक विजयेश्वर प्रसाद डंगवाल, ग्राम प्रधान अठाली ममता गुसांई मौजूद रही l
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज