गोपेश्वर/पोखरी (चमोली)। कड़ाके की ठंड और भारी वर्षा के बीच आंगनबाडी कार्यकत्री संगठन का अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर समेत ब्लॉक मुख्यालय और तहसील मुख्यालयों पर धरना जारी रहा। गौरतलब है कि बीते सात दिनों से आंगनबाडी कार्यकत्रियों की ओर से अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय, तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों पर धरना दिया जा रहा है। मंगलवार को मौसम ने करवट बदली और पूरा चमोली जिला शीत लहर की चपेट में आ गया है। साथ बारीश भी हो रही है बावजूद इसके आंगनबाडी कार्यकत्रियां धरने पर डटी रही। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के सम्मुख आंगनबाडी कार्यकत्रियां बारीश और ठंड के बावजूद छाता लेकर धरने पर बैठी रही। इस मौके पर अनिता नेगी, आशा थपलियाल, उमा चंदोला, राखी चंदोला, मंजू, मनोरमा, जमुना, मुन्नी कुंवर, कमला, कविता आदि मौजूद थी। इधर पोखरी तहसील मुख्यालय पर भी कड़ाके की ठंड में आंगनबाडी कार्यकत्री धरने पर बैठी रही। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सरोजनी नेगी, सुलोचना, मीना देवी, मनोरमा देवी, सरिता देवी, लक्ष्मी देवी, राजेश्वरी देवी, प्रेमा देवी, राधा देवी आदि मौजूद थे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज